Khategaon News: श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा का खातेगांव में जगह स्वागत
तेजाजी बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोरा का नागरिक अभिनंदन विभिन्न मंचों से स्वागत
प्रदीप साहू, Khategaon News: श्री नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज द्वारा 6 वी वीर तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा हंडिया तेजा जी मंदिर से खरनाल (राजस्थान) तक निकाली जाती है। वीर तेजाजी महाराज की ध्वजा यात्रा जैसे ही खातेगांव नगर पहुंची ध्वज का पूजन कर बड़ी संख्या में समाज जनों ने एवं विभिन्न मंचों से विभिन्न राजनीतिक दल सामाजिक संस्थाएं एवं गणमान्य जनों ने ध्वज का पूजन कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश तेजाजी बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोरा का खातेगांव नगर में विभिन्न मंचों पर विभिन्न समाज प्रमुखों के द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया जाट समाज खातेगांव एवं विभिन्न सामाजिक बंधुओ ने अलग-अलग मंचों से पुष्प वर्षा कर ध्वज यात्रा एवं लक्ष्मी नारायण गोरा का स्वागत व सम्मान किया यात्रा में बड़ी संख्या में तेजा भक्त अपनी अपनी टु व्हीलर व फोर व्हीलर से शामिल हुए।
तेजाजी बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोरा ने बताया कि यह यात्रा खातेगांव, कन्नौद, देवास, उज्जैन, नागदा, नीमच, मंदसौर, चित्तौड़गढ़ होते हुए खरनाल पहुंचेगी। यह ध्वज यात्रा 3 दिवस में पूर्ण होगी। यात्रा में तेजाजी बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गौरा, समाज अध्यक्ष रामदीन पटेल सहित बड़ी संख्या मे सामाजिक बंधु उपस्थित थे, यात्रा का स्वागत जगह जगह मंच लगाकर अन्य सामाजिक व राजनीतिक दलों द्वारा किया गया।
सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के जयकारे से गूंज खातेगांव नगर मां कर्मा एवं सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की जय जय के जय घोष सुनाई दिए। ध्वज यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत व सम्मान खातेगांव नगर में किया गया पवित्र ध्वज यात्रा में हर वर्ष जाट समाज के समाज जैन शामिल होते हैं मां नर्मदा के दक्षिण तक हंडिया के तेजाजी मंदिर से यात्रा का श्री गणेश होता है।