मध्य प्रदेश
Khategaon News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
प्रदीप साहू, Khategaon News: शासन के निर्देशानुसार एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल बोरदा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा राधा कृष्ण की वेशभूषा एवं रास लीला नाटक के द्वारा भगवान कृष्ण की महिमा का एवं भजन कीर्तन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री गोविंद सिंह तवर एवम सोनू गुर्जर द्वारा किया गया कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ जन एवं विद्यार्थी गण और शिक्षक साथी श्रीमती उमा राजपूत श्रीमती स्वाति तोमर श्रीमती शिवानी पवार श्री पर्वत मालवीय श्री सुनील लोवंशी उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त संस्था के प्राचार्य महोदय श्री रामबक्श जी मर्सकोले द्वारा किया गया।