मध्य प्रदेश
Khategaon News: दुकानदारों ने शोक स्वरूप आधे दिन का व्यापार रखा बंद
कार्यालय पर पहुंच कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
प्रदीप साहू, Khategaon News: एन.एस.गुर्जर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खातेगांव की धर्मपत्नी श्रीमती मीरादेवी गुर्जर का ग्वालियर अपने निज निवास पर आकस्मिक निधन हो गया । खातेगांव विकास खण्ड के कृषि आदान विक्रेता संघ द्वारा श्रद्धांजली स्वरूप आधे दिन का अवकाश रखकर दुकाने बंद रखी गयी । विकास खण्ड कार्यालय मे सभी व्यापारी एवं विभागीय स्टाफ ने प्रातः 10.30 बजे दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली सभा आयोजित की गयी।
ये भी पढ़े- Khategaon News: गोरा के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि