Khategaon News: नेमावर से खातेगांव भव्य विशाल सिद्धेश्वर कावड़ यात्रा में हुए शिव भक्त शामिल
प्रदीप साहू, Khategaon News: परंपरा अनुसार सावन माह में वार्ड क्रमांक 6 के श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ की नगरी नेमावर से कावड़ यात्रा निकलते हैं। भव्य विशाल सिद्धेश्वर कावड़ यात्रा का शुभारंभ मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर से हुआ सर्वप्रथम समस्त शिव भक्तों ने मां नर्मदा के अमृत जल में डुबकी लगाकर बाबा सिद्धनाथ का दर्शन पूजन किया। मां नर्मदा के जल से बाबा सिद्धनाथ का अभिषेक पूजन हुआ शिव भक्तों ने अपनी अपनी कावड़ में मां नर्मदा का अमृत जल भरकर लाये कावड़ यात्रा नेमावर की साहू धर्मशाला पहुंची जहां प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सभी कावड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों को भोजन महाप्रसादी के साथ कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया।
कावड़ यात्रा में विधायक आशीष शर्मा वबडी संख्या में खातेगांव नगर के वार्ड क्रमांक 6 के शिव भक्त चौहान कॉलोनी के साहू समाज के शिव भक्त एवं अन्य श्रद्धालु भी विशाल कावड़ यात्रा में शामिल हुए जहां शिव भक्तों ने ओम नमः शिवाय श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए कावड़ यात्रा में नेमावर से खातेगांव 14 किलोमीटर की पदयात्रा की इस दौरान बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, महिला, पुरुष भी बाबा के जयकारा करते हुए चल रहे थे जैसे ही कावड़ यात्रा खातेगांव नगर में पहुंची शिव भक्तों पर अमृत वर्षा हुई और नगर में जोरदार बारिश ने सभी शिव भक्तों का स्वागत व सम्मान किया।
दाना बाबा पर भी समस्त शिव भक्तों को सल्फार से स्वागत सम्मान किया गया । बस स्टैंड पर भी पवन शिवरा के द्वारा जल सेवा की गई । खातेगांव नगर के शिव भक्तों ने कावड़ में मां नर्मदा का जल आए और खातेगांव कृषि उपज मंडी परिसर स्थित बाबा भोलेनाथ एवं चौहान कॉलोनी स्थित भगवान शिव के मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जल से अभिषेक किया।