Khategaon News: शतचंडी महारुद्र यज्ञ की 11 को पूर्ण आहूति, होगा भंडारे का आयोजन, अष्टमी को कन्या पूजन व कन्या भोजन होगा
प्रदीप साहू, Khategaon News: अखंड यज्ञ वैदी में आहुतियां प्रदान करना, जन्म जन्मांतर के भाग्य का पुण्य उदय होता है तब अखंड यज्ञवेदी में हम आहुतियां डाल पाते हैं। दादाजी धूनी वाला दरबार श्यामला हिल्स भोपाल में अखंड यज्ञवेदी पर 203 बा शतचंडी महारुद्र यज्ञ दादा जी की असीम कृपा से चल रहा है।
साधक संत गुरुदेव दादाभाई ने भक्त शिष्य परिवार से यज्ञ के अवसर पर उक्त विचार व्यक्त किये और कहां की जीवन में सत्य ही भगवान की रहा दिखाते हैं सत्य के साथ ही गुरु सेवा से इस प्रकार का पुण्य लाभ प्राप्त होता है। आश्रम परिसर में चल रहे यज्ञ में दोनों समय आहुतियां प्रदान की जाती है जहां दादा जी सेवा भक्त मंडल खातेगांव सहित आसपास के विभिन्न स्थानों से भक्त श्रद्धालु पहुंचकर आहुतियां प्रदान कर रहे हैं।
अष्टमी को कन्या पूजन के साथ कन्या भोजन का आयोजन होगा, 11 अक्टूबर को यज्ञ की पूर्णाहुति नवमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन दादा जी आश्रम परिसर में होगा जहां प्रदेश भर से भक्त श्रद्धालु पहुंचकर यज्ञ का दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे भंडारे में महाप्रसादी प्राप्त करेंगे। गुरुदेव साधक संत दादा भाई ने बताया कि जगत के कल्याण के लिए सनातन धर्म लंबियों के उत्थान के लिए देश-विदेश में चैत्र नवरात्रि के पश्चात शतचंडी महारुद्र यज्ञ होंगे।
इस पुनीत कार्य के लिए साधक संत दादा भाई जिनका उद्देश्य केवल मानव का कल्याण हो हर व्यक्ति सुखी हो, मानव जीवन को सार्थक बनाने के उद्देश्य से गुरुदेव के द्वारा गुरु आदेश पर चलते हुए लगातार संपूर्ण देश में दादाजी के बचाना अमृत भगवान सत्यनारायण की दिव्या मंगल कथा का तीर्थ क्षेत्र में, भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्णा, हनुमान जी की जन्मस्थली सहित तीर्थराज पुष्कर एवं अन्य प्रमुख धार्मिक स्थानों पर कराई गई। शीघ्र ही हम काशी के वासी विश्वनाथ कैलाश जहां बहती गंगा निर्मल खांसी,, के दादाजी के आदेश अनुसार काशी में दादाजी धाम की स्थापना के संकल्प को लेकर देश विदेश में सब चंडी महारुद्र यज्ञ के आयोजन प्रारंभ होंगे।