Breaking
7 Sep 2025, Sun

Khategaon News: वरिष्ठ शिक्षक बाथोले का निधन, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

Khategaon News: Senior teacher Bathole passed away, emotional tributes paid

प्रदीप साहू, Khategaon News: नगर खातेगांव में विगत 25 अगस्त 2025 को अपूर्णीय क्षति हुई, जिससे नगर में शोक की लहर छा गई। एमरल्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आशीष बाथोले एवं पुलिस विभाग में पदस्थ मनीष बाथोले के पिताजी शिक्षक कवि मिश्रीलाल बाथोले सर का स्वर्गवास होने से उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं होने वाली क्षति हुई है। एम. एल. बाथोले सर शिक्षाजगत की महान हस्ती, प्रख्यात कलमकार, वरिष्ठ समाजसेवक, मृदुभाषी, ओजस्वी वक्ता, दबंग व्यक्तित्व, सहज सरल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, राजनीतिज्ञ, किसी से हार ना मानने वाले शिक्षाविद् थे।

क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र चौधरी, निलेश जोशी, प्रदीप साहू सुनिल यादव, विनोद यादव, सतीष मित्तल, हिमांशु जोशी, आशीष अग्रवाल, संतोष शर्मा, विजय कुमार पांडे, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एमरल्ड पब्लिक स्कूल स्टाफ, पुलिस विभाग सहित सैकड़ों की संख्या नगरवासी व क्षेत्र के गणमान्य जन शव यात्रा में शामिल हुए में मां नर्मदा तट नेमावर पहुंचकर समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *