Khategaon News: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव में हुआ संजा उत्सव का आयोजन
प्रदीप साहू, Khategaon News: विद्यालय की परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष निमाड़ मालवा क्षेत्र में आयोजित होने वाले संजा पर्व विद्यालय की बालिकाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया सभी बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विद्यालय प्रांगण में गोबर से संजा की आकृतियां बनाई तथा संजा के गीत गाए विद्यालय प्राचार्य मनीष यादव ने बताया कि प्रति वर्ष पितृपक्ष में मालवा निमाड़ क्षेत्र में संजा उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमे कन्याएं गोबर से दीवार पर आकृतियां बनाती है और उन्हें फूलों से सजाती है और गीत गाती है।कार्यक्रम के संयोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि संजा तू थारा घर जा,संजा का सासरियो आदि गीत गाकर बालिकाएं संजा की आरती करती है।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शशिकांत यादव,मोहन यादव,शेखर राठौर,निधि तिवारी,पूनम यादव,अंजली कश्यप,प्रीति यादव एवम पूरे स्टाफ का सहयोग रहा।