Breaking
8 Sep 2025, Mon

Khategaon News: साधक संत गुरुदेव दादा भाई पहुंचे मां नर्मदा के तट, चुनरी यात्रा में शामिल

Khategaon News: Saint Gurudev Dada Bhai reached the banks of Mother Narmada, participated in Chunari Yatra

बाबा सिद्धनाथ एवं पार्थेश्वर भगवान का किया नर्मदा जल से अभिषेक, दादाजी परहित सेवा संस्थान ने निकाली चुनरी यात्रा

Khategaon News

प्रदीप साहू, Khategaon News: नेमावर, मध्य प्रदेश की जीवन दायिनी पूण्य सलिला मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर में सावन माह के पावन अवसर पर साधक संत गुरुदेव दादा भाई के सानिध्य में मां नर्मदा तट नाभि क्षेत्र नेमावर में दादाजी परहित सेवा संस्थान आगरा मालवा, खातेगांव, भोपाल, आगर मालवा के करणसिंह यादव के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने साधक संत गुरुदेव दादा भाई दादाजी धूनीवाले दरबार श्यामला हिल्स भोपाल की मंगल उपस्थिति में विशाल चुनरी यात्रा सोमवार को आदि गौड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला परिसर से प्रारंभ की, चुनरी यात्रा के दौरान सर्वप्रथम करणसिंह यादव, सुंदर लाल यादव आगर मालवा, कथा व्यास पंडित नित्यानंद शास्त्री, रामदयाल रावाडिया,अमृतलाल बागबान, साहू समाज के अध्यक्ष राम नारायण साहू, संतोष पटेल, प्रदीप साहू, पंडित कृष्ण गोपाल पंचोली, पूनम बिश्नोई, सुनील अग्रवाल, सतीश सोनी, सहित बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने संत दादा भाई का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

चुनरी यात्रा में मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र में मां नर्मदा का संत गुरुदेव दादा भाई ने अभिषेक कर आरती की व विशाल चुनरी मां नर्मदा को अर्पण की।सभी श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा का पूजन अभिषेक कर मां नर्मदा के पवित्र जल में पार्थेश्वर भगवान का विसर्जन किया। चुनरी यात्रा में बोल बम बोल बम के जयकारा के साथ यात्रा बाबा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर व नर्मदा तट पर समापन हुआ।

यहां कण-कण में शिव है: संत दादा भाई, रुद्राक्ष वितरित किये

मां नर्मदा के तटों पर कण कण में शिव है,शिव महापुराण की दिव्य कथा नर्मदा तट पर श्रवण करने से शिव की कृपा के पात्र बनते हैं मां नर्मदा का अमृत जल इस जल से बाबा का अभिषेक पूजन मन वांछित फल प्रदान करता है जीवन में सत्य को धारण करना नितांत आवश्यक है सत्य ही शिव है शिव ही सत्य है भगवान सत्यनारायण की आलोक की कथा का श्रवण जीवन को अलौकिक बनता है संत की साधना संत की कृपा प्राप्त करने के लिए मन को निर्मल बनाना है सावन माह में पार्थेश्वर पूजन, शिव पूजन से हर कल्याणकारी कार्य सिद्ध होते हैं। साधक संत गुरुदेव दादा भाई ने कथा परिसर में उपस्थित भक्ति श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष वितरित किए। पर्वत सिंह यादव ,पीरु लाल यादव ,रघुनाथ यादव ,नारायण सिंह यादव, गोकुल सिंह यादव, बने सिंह यादव, बाबूलाल यादव, हीरालाल मास्टर, नर्मदा प्रसाद यादव आगर मालवा ने गुरुदेव दादा भाई व पंडित नित्यानंद शास्त्री से रुद्राक्ष प्राप्त कर आशीर्वाद लिया और गुरुदेव का स्वागत सम्मान किया।

भगवान गणेश का विवाह समारोह हुआ

नर्मदा तट पर चल रही साधक संत दादाभाई के सानिध्य में शिव पुराण कथा में कथा व्यास पंडित नित्यानंद शास्त्री ने उपस्थित जनसमूह को शिव पुराण की मंगल कथा का रसपान कराते हुए बताया कि भगवान गणेश माता पार्वती कि अलौकिक कथा है, कथा परिसर में भगवान गणेश के रिद्धि सिद्धि संग विवाह का आयोजन धूमधाम के साथ मनाया गया। शिव कथा मानव के जीवन को परिवर्तित करती है तथा से हमारे जीवन के समस्त दुख पीड़ा का अंत होता है नर्मदा तत्काल जहां का हर कंकड़ शंकर है इस तट पर कथा का अनंत कोटि फल प्राप्त होता है।

सेवा को मिला सम्मान

शिव पुराण कथा परिसर में साधक संत दादा भाई ने दीपदान आचार्य कृष्ण गोपाल पंचोली, वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा, सुनील जैन, प्रवीण नागले, बलवीर खत्री, दुर्गेश अग्रवाल ,अनिल धनगर का गुरु सेवा के लिए प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया। कथा की यजमान करण सिंह यादव ने समस्त सम्मानित जनों को दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *