Khategaon News: पिछड़ा वर्ग महापंचायत मध्य प्रदेश में साहू उज्जैन संभाग मीडिया प्रभारी नियुक्त
Praadeep Sahu, Khategaon News: प्रदीप कुमार साहू पत्रकार व पूर्व पार्षद खातेगांव जिला देवास मध्य प्रदेश को उनके सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यों को देखते हुए पिछड़ा वर्ग महा पंचायत मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा द्वारा प्रदीप साहू को संगठन में उज्जैन संभाग मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा प्रदीप साहू हमेशा सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यों में लगे रहते हैं। प्रदीप साहू मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ खातेगांव ब्लॉक इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एवं गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष के पद पर भी रहे, समाज सेवा के क्षेत्र में साहू समाज खातेगांव के पूर्व सचिव ,वर्तमान में साहू समाज धर्मशाला नेमावर निर्माण समिति में सचिव एवं साहू समाज खातेगांव के कार्यक्रम प्रभारी के पद पर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, दादाजी सेवा भक्त मंडल में अपनी सेवा देते हुए धार्मिक आयोजनों में विशेष रुचि के कारण उनके अनुभव को देखते हुए पिछड़ा वर्ग महापंचायत मध्य प्रदेश अपने अनुभव के साथ पिछड़ा वर्ग महापंचायत को पिछड़े वर्ग के लिए सहयोग करेंगे और निरंतर उसके उन्नति विकास के लिए कार्य करेंगे ।
प्रदीप साहू ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं लघु वन उपज संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम नारायण साहू जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश विश्वकर्मा जी ने जो विश्वास जताया गया और विश्वास के साथ मुझे जो दायित्व दिया है मैं उसका निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करूंगा। पिछड़ा वर्ग महापंचायत के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए प्रदेश नेतृत्व के साथ कार्य करेंगे।