मध्य प्रदेश
Khategaon News: भंडारे में पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया।
Pradeep Sahu, Khategaon News: पराम्परानुसार इस वर्ष भी ग्राम जियागाँव में शीतला माता मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए जेके जोशी ने बताया कि आस्था के केंद्र के रूप में माँ शीतला का मंदिर बना हुआ है। ग्रामीणों की आस्था का मुख्य केंद्र होकर दार्शनिक स्थल भी है।विगत 5 वर्षों से लगातार माता के नाम से भंडारा समस्त ग्रामवासियों के द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ किया जाता है । जो की इस वर्ष भी सिद्ध बालाजी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।
भंडारे में समस्त ग्रामवासीयो के साथ आसपास के ग्रामीण जनो ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। भंडारे से 2 दिन पहले माता जी के मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया। अगले दिन अभिषेक पूजन एवम् विधिवत यज्ञ किया गया। जिसके पश्चात भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ।