Khategaon News: राठौर समाज ने वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौर की 386 वी जयंती खातेगांव नगर में उत्साह के साथ मनाई।
Khategaon News: सकल पंच राठौर समाज ने वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौर की 386 वी जयंती खातेगांव नगर में उत्साह के साथ मनाई। गुर्जर -छात्रावास खातेगांव में हजारों की संख्या में समाज जनों की उपस्थिति में विभिन्न आयोजनों की शुरुआत की गई जहां विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन खेल गतिविधि एकल डांस, ग्रुप डांस,फैंसी ड्रेस, जैसे अनेक सांस्कृतिक आयोजन महिला मंडल के सदस्यों ने सक्रियता के साथ अपनी भूमिका का निरवाहन करते हुए कराए।
राठौर समाज के तहसील अध्यक्ष रमेश चंद्र राठौर, नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र राठौर ने बताया कि विभिन्न सामाजिक जनों को मंच पर सम्मानित किया गया। वीर दुर्गादासआयोजन समिति के अध्यक्ष चंदन राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक राठौर ने बताया कि गुर्जर बोर्डिंग से ऐतिहासिक शोभा यात्रा एवं चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से निकला शोभा यात्रा में भगवान शिव जी की विभिन्न स्वरूपों की झांकी भगवान श्री कृष्ण राधा का नृत्य एवं समाज की बालिकाओं की महाराष्ट्रीयन ड्रेस में गरबा टीम की शानदार प्रस्तुतियां पूरे चल समारोह में आकर्षण का केंद्र थे। कार्यक्रम में विधायक आशीष शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी ,संस्था भगवान के संयोजक रुपेश शर्मा, सुनील यादव, मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल सहित अनेक समाज जनों ने पहुंचकर वीर दुर्गादास जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर उन्हें प्रणाम किया इस अवसर पर खेल गतिविधियों में शिक्षा के क्षेत्र में समाज का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं को समाज के वृद्धि जनों को मंच पर भगवान श्री राम जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
राठौर समाज खातेगांव महिला मंडल खातेगांव द्वारा विधायक आशीष शर्मा का एवं अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री आशीष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति की एक लंबी श्रृंखला हिंदुस्तान में है और उन देशभक्तों में हिंदूवादी वीर दुर्गादास जी महाराज का नाम है और इस समाज में हम रह रहे हैं निश्चित ही हमें गर्व है कि ऐसे महापुरुष ऐसे वीर जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया। निश्चित ही ऐसे वीरों के कारण समाज का गुणगान होता है हम सबको समाज की एकता को बनाए रखने के लिए सामाजिक में कार्य करना चाहिए देश हित में कार्य करना चाहिए हजारों की संख्या में पहुंचे समाज जनों ने सामूहिक भोजन प्रसादी ग्रहण की बड़ी संख्या में समाज जन कांटा फोड़ सतवास कन्नौद भेरूंदा,पीपल कोटा अजनास नेमावर से पहुंचे। शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर विभिन्न समाज प्रमुखों ने स्वागत व सम्मान किया।।