खातेगांव से प्रदीप साहू, Khategaon News: CBSE बोर्ड परीक्षा में पुष्प दीप इंटरनेशनल स्कूल खातेगांव ने कक्षा 10वीं और 12वीं में शानदार सफलता प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को एक बार फिर सिद्ध किया है। कक्षा 12वीं के बायोलॉजी संकाय में अनिक जैन ने प्राप्त किए 91% अंक,कॉमर्स संकाय में श्री सिसौदिया ने अर्जित किए 87.6% अंक,गणित विषय में चेतशी पालीवाल ने हासिल किए 86.6% अंक।
कक्षा 10वीं के उत्कृष्ट परिणाम में नैतिक अग्रवाल 93% अंक,अपराजिता कौशल 92.4% अंक,हर्षल जाट 89.6% अंक प्राप्त किए। इन प्रतिभाशाली छात्रों की सफलता ने विद्यालय को एक बार फिर गौरव और सम्मान की ऊँचाइयों पर पहुँचाया है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुधीर दुबे, एसोसिएट डायरेक्टर अभास दुबे,एसोसिएट डायरेक्टर श्रीमती शुभांगी दुबे प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह व समस्त विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।