Breaking
5 Sep 2025, Fri

Khategaon News: आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक संपन्न

Khategaon News: Provincial meeting of Azad Adhyapak Shikshak Sangh concluded

प्रदीप साहू, Khategaon News: आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश एवं ऑल इंडिया एन पी एस एम्पलॉइज फेडरेशन के तत्वाधान में मध्य प्रदेश प्रांतीय चिंतन बैठक आज दिनांक 24/08/2025 को भोपाल के रसधाम गार्डन,पीपुल्स मॉल के सामने सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष भाई भरत पटेल जी की अध्यक्षता एवं AINPSEF के राष्ट्र अध्यक्ष श्री डॉ.मंजीत सिंह पटेल जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।इस बैठक में आजाद के सभी प्रांतीय पदाधिकारी, संभाग अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की इस प्रांतीय बैठक में अध्यापक शिक्षक संवर्ग की प्रमुख मांगों जैसे नियुक्ति दिनांक से सेवा की गणना करते हुए ग्रेजुटी और ओल्ड पेंशन, e अटेंडेंस, गुरुजी वरिष्ठता, अनुकंपा, CCL आदि पर चर्चा हुआ।

इस बैठक में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष भाई भरत पटेल जी ने सभी जिला अध्यक्षों,संभाग अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत सभी की सहमति से संघ के आगामी कार्यक्रम की घोषणा की। देवास जिले के लिए बैठक मेंब्लाक अध्यक्ष दिनेश विश्नोई, प्रांतीय सह सचिव धर्मेंद्रमौर्य, संभागीय उपाअध्यक्ष विशाल बहोरे, मीडिया प्रभारी विजय ताम्रकर खातेगांव से उपस्थित रहे जानकारी संघटन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सेंधव ने दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *