ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Khategaon News: विद्यार्थियों के माध्यम से फलदार पौधी को बढ़ावा

प्रदीप साहू, Khategaon News: एक फलदार पौधा मां धरती के तहत पर्यावरण के प्रति जागृत करते हुए 985 फलदार पौधे शिक्षा एवं पर्यावरण क्षेत्र में कार्यकर्ता योगेश मालवीया ने 850 विद्यार्थियों को वितरित किए। वर्तमान में फलों के पेड़ की जगह डेकोरेशन के पेड़ पौधों ने ले ली ऐसे में बारिश के मौसम में यह फलदार पौधे को बढ़ावा देकर पर्यावरण एवं आजीविका और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरी है।

सामाजिक कार्यकर्ता योगेशमालवीया ने ग्राम काबड, पाचापुरा, काकड़कुई, सुलगांव, पलासी, रतनपुर, निवारदी,पटरानी, हरणगांव, कालीबाई, आमला, कुमनगांव, रीछि आदि में गांव में 575 आम, 50 जाम, 40 पपीता, 60 खरज, 170 बादाम, 40 जामुन, 50 सीताफल आदि के कुल 985 पौधे अलग दिनों में पंचायत, युवा एवं शिक्षकों की मदद से वितरित किए गये। इस अभियान में पाठ्यक्रम के पाठ्यपुस्तक की अवधारणा को जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

सभी विद्यार्थियों को पौधों का परिचय, फलदार पौधों का महत्व, पौधे लगाने के तरीके उनकी देखभाल सुरक्षा के तरीके, मिट्टी एवं जड़ों के प्रकार व उयोगिता आदि के बारे में विस्तार से समझाया। छात्रों के प्रश्नों में पौधों की आम समस्याओं जैसे की, रोग और पानी की कमी से जुड़े प्रश्न पूछे। प्रश्नों के उत्तरों में पौधे की के उपायों में उचित नमी और पोषक तत्वों वाली मिट्टी का चयन, नियमित देखभाल और पर्याप्त पानी के साथ जलभराव से बचाव के बारे में बताया गया।

पौधें को लगाते समय सूरज की रोशनी की जगह वाले स्थान का चयन कर पौधों को दिन में कम से कम 6 से 8 घंटे धूप की जरूरत बताई। विद्यार्थियों से संकल्प कराया कि वे सभी मिलकर इस पौधे की देखभाल और सुरक्षा प्रदान करेंगे। शाला में इक्को क्लब, पर्यावरण क्लब,बाल पंचायत के माध्यम से पर्यावरणीय दायित्वों के प्रति जागरूकता की बात कहीं। विद्यार्थियों ने शाला और घरों में पौधे लगाए।

यह पहल पर्यावरण के प्रति रूचि को बढ़ाने और विद्यार्थियों को भी पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करेगी। फलदार पौधे न केवल सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होते हैं। जो विटामिन, मिनरल्स, और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। फलदार पौधे वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को कम करते हैं। इस पौधे वितरण के दौरान ग्राम पंचायत निवारदी सरपंच सुभागसिंह इवने, सागोनिया सरपंच रामदयाल बारेला, सुलगांव सरपंच प्रतिनिधि मंयक धुर्वे, ग्राम पंचायत हरगगांव सरपंच प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, शिक्षक श्रीराम राठौर, राहुल चौधरी आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूपा इवने आदि उपस्थित रही।

इस अभियान का सफल बनाने में सुनिता मनोज जैन, कविता, काव्यांश, सुकन्या बोस, श्रीमती रितु विष्णु प्रसाद मालवीया, राजजीव बाहेती, प्रदीप साहू आदि का महम्व पूर्ण योगदान रहा। पर्यावरण के क्षेत्र में पौधारोपण करने की मुहिम अभियान में औषधीय और फलदार पौधे लगाने हेतु समुदाय को सहजन, पीपल, बरगद, अर्जुन, जामुन, आंवला, अमरुद, आम, आदि के ज्यादा से ज्यादा पौधों रोपण की अपील की जा रही है। उल्लेखनीय है कि फलों के बीज गर्मियों में शहरी घरों से एकत्र कर पौधे भी तैयार किए गये थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button