प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव सीएम राइज विधालय परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बिदाई समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक श्री प्रमोद बोहरे शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय क्र. 2 (सांदीपनी स्कूल) के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वागत व सम्मान किया। शिक्षक बहोरे को खुली जीप में सवार कराकर सभी शिक्षकों ने नगर के प्रमुख मार्गो से ढोल धमाके के साथ घर तक पहुंच कर विदाई दी।
शिक्षा जगत की गौरवमयी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 38 वर्षों तक ज्ञान, संस्कार और अनुशासन की अमिट छाप छोड़ने वाले प्रधानाध्यापक श्री प्रमोद बोहरे शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय क्र. 2 (सांदीपनी स्कूल) खातेगांव से सेवानिवृत्त हुए। उनके दीर्घ शिक्षकीय जीवन के उपरांत नगर के कलश मंडपम गार्डन में रविवार को भव्य विदाई समारोह एवं स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया।
शिक्षक ही नहीं अन्य विधाओं में भी अग्रणी- आशीष शर्मा
इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रमोदजी बोहरे न केवल एक कुशल शिक्षक रहे हैं बल्कि उन्होंने सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। वॉलीबॉल के श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उन्होंने युवाओं को खेल की ओर प्रेरित किया। आज वे अपनी शासकीय सेवा से निवृत्त होकर पारिवारिक और सामाजिक जीवन को नई ऊर्जा देंगे। मैं मां नर्मदा से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें दीर्घायु एवं सुख-समृद्ध जीवन का आशीर्वाद मिले और बहोरे तथा दुबे परिवार पर भगवान की अनुकंपा बनी रहे।
संगीत प्रतिभाओं द्वारा लोकप्रिय गीत प्रस्तुत
समारोह के दौरान नगर की संगीत प्रतिभाओं राजू साहू, ओपी शर्मा, अजय परनामी, नवनीत यादव, मुकेश शर्मा, अमित दुबे, बालकृष्ण यादव, सतीष मित्तल आदि ने स्वर्गीय गायक महोम्मद रफी, मुकेश, मन्नाडे और किशोर कुमार के लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किए। उनकी सुमधुर प्रस्तुतियों ने वातावरण को सुरमयी बना दिया और उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
अनेक लोगों ने अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया
विदाई अवसर पर पत्रकार शैलेन्द्र वर्मा, मुकेश शर्मा, ओपी शर्मा, विभिन्न शिक्षकगणों एवं गणमान्य नागरिकों ने शाल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र और पुष्पहार भेंट कर प्रमोद बोहरे का सम्मान किया। अनेक आगंतुकों ने स्मृति स्वरूप उपहार भी प्रदान किए।
बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, श्रीमती राजकुमारी कुंडल, एडवोकेट राजेश दुबे, डॉ. आर. एन. यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद दिनेश यादव, नीलेश जोशी, बलराम दावठा, लक्ष्मीनारायण बंडावाला, राजेश विश्नोई, डॉ. अभय जैन, सुनील यादव, शैलेष यादव, कमल कासलीवाल, रामसिंह यादव, पुष्प दीप इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सुधीर दुबे, डॉ. सौरभ दुबे, आभास दुबे, अन्नू बहोरे, एडवोकेट सुरेश यादव, एडवोकेट गाजानंद दुबे, एडवोकेट राजकुमार यादव, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी वी. के. श्रीवास्तव, थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट, जेपीएस तोमर, प्रदीप काला, आनंद दुबे, पत्रकार प्रदीप साहू, संदीप तोमर, प्राचार्य मनीष यादव, जयनारायण यादव, उमेश दुबे, हरिओम पुरोहित, नितिन चौबे, विजय यादव आदि सहित पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, शासकीय -अशासकीय शिक्षा जगत, एडवोकेट, व्यापारी वर्ग, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्यजन, परिजन, बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन योगेश शर्मा ने किया।