मध्य प्रदेश
Khategaon News: प्रभु दयाल बरनेला पिछड़ावर्ग महापंचायत म.प्र. में वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त
प्रदीप साहू, Khategaon News: अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली म प्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभु दयाल बरनेला को पिछड़ावर्ग महापंचायत म प्र में वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया जाता है और आशा की जाती है कि आप संगठन की रीति नीति पर चलते हुए संगठन के कार्य एवं विस्तार में पूर्ण सहयोग करेंगे आपको वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त होने पर अनेक गणमान्यजनों ने बधाई दी।
ये भी पढ़े- Khategaon News: शिवराज सिंह चौहान ने विधि विधान के साथ पदभार ग्रहण किया और कार्य की शुरुआत की