ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Khategaon News: पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

प्रदीप साहू, Khategaon News: कलयुग में जहां हमें अनेक घटनाक्रम सुनने को मिल रहे हैं उन्ही में से एक मामला फिर खातेगांव नगर में देखने को मिला जहां पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया, 2 तारीख को संतोष नामक व्यक्ति को पत्नी ओर उसके भाई सहित सहयोगियों ने गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया था, पुलिस की सक्रियता से 2 महिलाओ सहित 2 व्यक्ति को खातेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पति को पत्नी पर चरित्र शंका थी, हमेशा लड़ाई झगड़ा पति किया करता था।

Khategaon News

खातेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री गुरु कृपा ट्रेडर्स के पास तिवाडिया रोड पर बाय,पास कच्चा रास्ता खातेगांव पर एक व्यक्ति की परी होने की सूचना मिलने पर प्रधान रक्षक यतीश तिवारी के द्वारा पहुंचकर लाश की पहचान संतोष पिता सुरेश बरेला जाति भील 29 साल निवासी ग्राम ओलम्बा हाल मुकाम ग्राम सिराल्या बुजुर्ग के रूप में की गई मौके पर सूचना कर्ता मृतक के पिता सुरेश पिता रूप सिंह जाति बारेला उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम ओलम्बा हाल मुकाम सिरालिया बुजुर्ग की सूचना पर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाया मृतक संतोष के शरीर पर नाखून के निशान पाए गए।

थाना खातेगांव पर मर्ग क्रमांक 56 2024 धारा 194 बीएन एस एस का कायम कर रात्रि का वक्त होने से मृतक का पोस्टमार्टम 3 अक्टूबर को सुबह खातेगांव में जाकर डॉक्टर से पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई। जिसमें पता चला कि गला घोटकर मृत्यु होना लेख पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने जानकारी देते हुए बताया कि देवास पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया एवं एसडीओपी केतन अडलक के मार्गदर्शन में खातेगांव पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश करते हुए पाया कि करीब 8 दिन पहले मृतक संतोष व उसकी पत्नी अनीता का विवाद हुआ था।

तब से अनीता अपने भाई तुलसीराम के पास खातेगांव में रहने आगे ही थी दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को दोपहर करीब 2:00 बजे मृतक संतोष अपने गांव के सुगन के साथ उसकी मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी अनीता को लेने खातेगांव आया था जब शाम को संतोष घर पर नहीं आया तो उसके पिता सुरेश ने सुगंध के घर जाकर उससे पूछा कि संतोष क्यों नहीं आया तब उसने बताया कि संतोष खातेगांव में ही उसके साले तुलसीराम के घर रुक गया था बाद में 2 अक्टूबर 2024 को दोपहर करीब 3 से 4 बजे पता चला कि संतोष का शव श्री गुरु कृपा ट्रेडर्स के पास तिवाडिया रोड बाय बास कच्चा रास्ता खातेगांव पर पड़ा हुआ है घटना के संबंध में मृतक संतोष के परिवार एवं अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ करते हुए आरोपी तुलसीराम पिता लाल जी राम जाति बरेला उम्र 30 साल निवासी श्यामपुरा थाना सिद्धि गंज जिला सीहोर जो की मृतक का साला है प्रकाश पिता चहदर जाति बरेला उम्र 28 वर्ष निवासी श्यामपुर थाना सिद्धि गंज जिला सीहोर जो की तुलसीराम की मौसी का लड़का मृतक संतोष की मौसी सास का पुत्र है माया भाई पति तुलसीराम जमरे जाति बरेला उम्र 23 साल निवासी श्यामपुर एवं अनीता पति संतोष बरेला उम्र 25 साल निवासी खातेगांव तहसील के ग्राम ओलंबा थाना कन्नौज के द्वारा दिनांक एक एवं दो अक्टूबर की रात्रि में खातेगांव घर पर आए मृतक संतोष को पारिवारिक विवाद पर से मारपीट कर गला घोटकर हत्या करना अपराध से बचने की नीयत से मृतक संतोष की लाश को मोटरसाइकिल से ले जाकर तिवाडिया रोड पर फेंक देना पाया जाने पर उक्त चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी तुलसीराम से घटना में प्रयोग किया गया गमछा एवं मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button