Khategaon News: खातेगांव के खिलाड़ी संभाग में दिखाएंगे श्रेष्ठ प्रदर्शन, योग में संभाग हेतु चयन
Khategaon News: स्कूली शालेय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता खातेगांव में संपन्न हुई। पूरे देवास जिले से लगभग 60 छात्र छात्रओं ने भाग लिया जिसमे खातेगांव के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट खेल के आधार पर सभाग हेतु चयन हुआ।
चयनित खिलाडी देवीनारायन साहू, गोपाल राव, वैदिक अनमोल यादव,किरिष्टि यादव, नेति यादव , पार्थ झा, रिया यादव,शुभम प्रजापति, प्रेरणा यादव,मोमिता,कुणाल अंतिमा है।
कोच बालकृष्ण यादव ने बताया कि सभी खिलाड़ी अगस्त माह में खचरोद सभागिय प्रतियोगिता में भाग लेने जायेगे इस अवसर पर हजारी जाट,दिलीप शर्मा, गणेश यादव,मनोज शर्मा,नितिन चौबे, नवीन वर्मा,शिवम यादव,रामसुख बेनीवाल, योगेश जानी, माधुरी रावत,राजेन्द्र हथेल,अर्जुन यादव ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचकर बच्चों को मार्गदर्शित किया और संभाग के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी।
खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट