Khategaon News: एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत बिजलगांव में रोपे पौधे
Pradeep Sahu, Khategaon News हरा भरा हो हमारा प्रदेश एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत जहां पूरे प्रदेश में पौधारोपण किया जा रहा है इस श्रृंखला में ग्राम पंचायत बिजलगांव में पौधारोपण का आयोजन किया गया। आर आई, पटवारी, नेमावर थाने से अधिकारी विजय, कपिल, प्रदीप, हर्षित तिवारी, सचिव बलराम जाट कैलाश भारी, अमित उपाध्याय, आनंद पवार, ग्राम पंचायत के सरपंच अल्केश पवार व ग्राम वासियों ने मिलकर एक पौधा अपनी मां के नाम के अभियान के तहत पौधारोपण किया।
ग्राम पंचायत के सरपंच अल्केश पवार सचिन बलराम जाट ने बताया कि एक पौधा अपनी मां के नाम अभियान के तहत आमजन को जोड़कर सुरक्षा के साथ पौधारोपण किया गया है पौधों को सुरक्षित रखना हम सब का दायित्व है इसी संकल्प के साथ इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया विभिन्न प्रजाति के छायादार फलदार पौधों का रोपण किया गया है विधि विधान के साथ यहां आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आनंद पवार संतोष पवार अमित उपाध्याय हरिओम पवार कार्यक्रम में पहुंचे सभी जैन का आभार सचिव बलराम जाट ने माना।