Khategaon News: जैविक खेती पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
प्रदीप साहू, Khategaon News: दिनांक 12 अगस्त 2024 अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पिपल्यानानकर, विकास खंड खातेगांव के छात्रों के बीच ट्रांसफार्म रुरल इंडिया (टीआरआई) स्कूल के प्रधानाध्यापक और उद्यमी देवेन्द्र सिंह तोमर और नरेंद्र सिंह तोमर के सहयोग से जैविक खेती पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का विषय “क्लिक से प्रगति तक – सतत विकास के लिए युवा डिजिटल मार्ग” है।
चूँकि इस गाँव की आजीविका मुख्य रूप से खेती पर निर्भर है इसलिए छात्रों को जैविक खेती की आवश्यकता के बारे में शिक्षित करना महत्वपूर्ण है। रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों के विवादास्पद प्रभावों के कारण मानव जाति और पर्यावरण को गंभीर खतरा होने के कारण, छात्रों के बीच जैविक खेती की ओर बढ़ने की सख्त जरूरत पर चर्चा की गई। छात्रों को वर्मी कम्पोस्ट, जैव इनपुट कैसे तैयार करें – इसके फायदे और इसके उपयोग के बारे में बताया गया।
ये भी पड़े: Khategaon News: नेमावर से खातेगांव भव्य विशाल सिद्धेश्वर कावड़ यात्रा में हुए शिव भक्त शामिल
वर्मी कम्पोस्ट के टिकाऊपन और प्रभावशीलता पर विद्यार्थियों ने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे गए। बाद में, ई-मार्केटिंग के साथ उत्पाद को शामिल करने के लिए डिजिटल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करने और जैविक खेती पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न मार्केटिंग प्लेटफार्मों का उपयोग करने पर भी चर्चा की गई। यदि ये युवा जैविक खेती के विभिन्न तरीकों का उपयोग करके स्थिरता और पर्यावरण अनुकूल कृषि पद्धतियों की ओर बढ़ते हैं तो यह भविष्य के लिए एक आशा है।
दिन का समापन स्कूल के मैदान में पेड़-पौधे लगाने के साथ हुआ, जिसमें बताया गया कि वे आने वाले वर्षों में जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में महत्व्पूर्ण योगदान निभाएंगे इस अवसर पर विद्यालय से शिक्षक गण श्री कमलकिशोर कचोली, श्री देवेंद्र तोमर, श्री मति सुनीता कचोली, श्री मति सुनीता दुबे ट्रांसफॉर्म रुरल इंडिया से एसोसिएट प्रैक्टिशनर श्री लेखराम गुर्जर, पार्वती नायर एवं कृषि उद्यमी श्री देवेंद्र सिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहे।