मध्य प्रदेश
Khategaon News: करंट लगने से विद्युत मंडल खातेगांव के एक कर्मचारी की मौत एक घायल
प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव विद्युत मंडल कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी हरिओम जाट की करंट लगने से मौत हो गई। विद्युत मंडल खातेगांव के जेई के से मुजाल्दे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शासकीय कार्य के लिए समीप ग्राम घोड़ी घाट में ट्रांसफार्मर का कार्य चल रहा था जहां कर्मचारियों को करंट लगा। जानकारी के अनुसार हरिओम की मौत हो गई एवं एक अन्य कर्मचारी बालक राम घायल है जिसका उपचार खातेगांव में चल रहा है।