Khategaon News: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।
संवाददाता प्रदीप साहू, Khategaon News: दिनांक 2/7 /2024 को बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमरन सूर्यवंशी की उपस्थिति में संपन्न हुआ प्रशिक्षण जगदीश निशोद विकासखंड समन्वयक के द्वारा प्रदान किया गया प्रशिक्षण में बताया गया कि नियंत्रक साक्षरता कार्यक्रम राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार ग्राम के समस्त असाक्षरों का सर्वे नोडल अधिकारी द्वारा अक्षर साथी के सहयोग से कराकर मोबाइल एप NILP पर पंजीयन करे एवं सामाजिक चेतना केंद्र को संचालित करें BEO मैडम द्वारा निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़े- Khategaon News: बरसों पुराने मकान में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के निकले
सभी नोडल अधिकारी सर्वे कार्य अति शीघ्र पूर्ण करें एवं पौधारोपण, पुस्तक वितरण, विद्यालय की साफ सफाई ,आदि पर सभी से चर्चा की गई बीआरसी श्री कैलाश सिंह ठाकुर द्वारा सभी नोडल अधिकारियों से सहयोग की अपील की गई एवं FLN ,मध्यान भोजन,आदि पर चर्चा की गई नवीन शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाओं के साथ शिक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, इस अवसर पर विकासखंड के समस्त संकुल प्राचार्य, जनशिक्षक संकुल सह समन्वयक आदि उपस्थित रहे।