Breaking
8 Sep 2025, Mon

Khategaon News: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर में बड़ी संख्या में आदिवासी भाई बहन दूर-दूर ग्रामीण अंचल से मंडी परिसर पहुंचे।

Khategaon News: On the occasion of World Tribal Day, a large number of tribal brothers and sisters reached the Mandi premises from far-flung rural areas in the city.

प्रदीप साहू, Khategaon News: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर में बड़ी संख्या में आदिवासी भाई बहन दूर-दूर ग्रामीण अंचल से मंडी परिसर पहुंचे। मंडी परिसर से विशाल रैली नगर के प्रमुख से निकली। रैली में आदिवासी भाई बहन अपने पारंपरिक भेष-भूषा में जय जोहार का नारा लगाते हुए शामिल हुए।

Khategaon News

खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के अजनास ,कांजीपुरा, माल सगोदा, हरणगांव ,निमारदी, मचवास आदि स्थान से बड़ी संख्या में डीजे के साथ अपनी-अपनी टोलीयो के सांप नृत्य करते हुए आदिवासी भाई मंडी परिसर पहुंचे जहां पर दोपहर तक हजारों की संख्या में आदिवासी भाई बहन एकत्रित हो गए नगर के प्रमुख मार्गों पर विशाल रैली में पहुंचे लोगों के स्वागत सम्मान के लिए विभिन्न मंचों से पुष्प वर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया नगर परिषद खातेगांव, ब्लॉक कांग्रेस सहित अनेक राजनीतिक धार्मिक सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने स्वागत मंच से पुष्प वर्षा की और साफा बांधकर एक दूसरे का स्वागत सम्मान किया।

Khategaon News

इस अवसर पर हाथों में तीर कमान एवं परंपरागत ओजोर, लिए एक दूसरे को बधाई शुभकामना देते हुए चल रहे थे बस स्टैंड पर नगर परिषद के मंच पर विधायक आशीष शर्मा ने आदिवासी भाइयों को पुष्प वर्षा कर स्वागत व सम्मान किया इस अवसर पर आदिवासी भाइयों ने विधायक आशीष शर्मा को कंधे पर बैठकर उनका अभिवादन किया जहां विधायक शर्मा ने भी जमकर नृत्य किया।

रैली का समापन मंडी परिसर में हुआ जहां खातेगांव एसडीएम प्रवीण प्रजापति को आदिवासी संगठन के पदाधिकारी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एक ज्ञापन सोपा जहां एसडीएम प्रजापति ने संबोधित करते हुए बताया कि आप आदिवासी भाइयों की जो मांगों का ज्ञापन मुझे सोपा गया है जिलाधीश महोदय के माध्यम से आपकी बात शासन तक पहुंचाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *