मध्य प्रदेश
Khategaon News: गांव में पहुंचने पर मतदान दल का पुष्प माला से किया अभिनंदन
Khategaon News: लोकसभा निर्वाचन हेतु विदिशा संसदीय क्षेत्र के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में पहुंची मतदान दलों की टीम का गांव में किया स्वागत सम्मान,शा, प्राथमिक शाला,मा,वि, बरछा बुजुर्ग में मतदान दलों का विजय ताम्रकार, मनोज तिवारी शिक्षकों की ओर से आत्मीय स्वागत किया,माला पहनाकर तिलक लगाकर मिठाई खिलाई।