Khategaon News: 10 नवंबर को श्री दिगंबर जैन रेवातट सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में राष्ट्र पहरी सम्मान समारोह
प्रदीप साहू, Khategaon News: मां भारती की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले राष्ट्र नायकों के सम्मान में मां नर्मदा के तट पर पावन सिद्ध क्षेत्र नेमावर में 10 नवंबर रविवार प्रातः 11: से आयोजित राष्ट्र पहरी सम्मान समारोह का आयोजन एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसाइटी मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। Also Read: Khategaon News: क्षेत्र के प्रसिद्ध संत मोनी बाबा हुए ब्रह्मलीन मां नर्मदा के उत्तर तट पर किया अंतिम संस्कार
अध्यक्ष उमेश गुर्जर आर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अमर शाहिद सैनिक परिवार एवं शताधिक भारतीय सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। 10 नवंबर को आयोजन स्थल श्री दिगंबर जैन रेवा तट सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में सम्मान समारोह के अवसर पर संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक निर्यापक श्रवन मुनि श्री 108 वीर सागर जी महाराज के विशेष आशीर्वचन होंगे।