खातेगांव नगर एवं ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
प्रदीप साहू, Khategaon News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रभारी कै.सी.वेणुगोपाल द्वारा जारी ज़िला कांग्रेस देवास ग्रामीण अध्यक्ष मनीष चौधरी को बनाये जाने पर ब्लॉक खातेगांव के नगर खातेगांव चमन चौक पर कार्यकर्ताओं के द्वारा पटाखे फोड़कर व मिठाई ख़िलाकर जश्न मनाया गया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश विश्नोई, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मेराम धनवारे,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिलोदा,किसान कांग्रेस अध्यक्ष चिमना बांता, मंडलम अध्यक्ष बलराम यादव,मुकेश नाइक,महेश भिचार,अनिल उपाध्यक्ष,अजीत दुबे,मनोज सिह गुर्जर,दिनेश बरड़,राजकुमार यादव,गोलू यादव,संदीप रल्या, भगवत पंवार,निर्मल चवेल, सोनू पटेल,असलम खान,वीरा जाट,कमलेश पटेल,राजू भीचर,गौतम सेन आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।