Khategaon News: खातेगांव मे न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का समापन हुआ, 4 से 9 नवंबर तक मना न्यायोत्सव
प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का समापन 9 नवंबर को न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता संवाद आयोजित करने के पश्चात किया गया। इस अवसर श्री सुशील कुमार अग्रवाल द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव ने कहा की मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 4 नवंबर
2024 से 9 नवंबर 2024 न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास एवं तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा मनाया गया।
जिसका शुभारंभ 4 नवंबर 2024 को न्यायालय परिसर से बाइक रैली निकाल कर किया गया। उसके बाद वृद्ध जन आश्रम ,उत्कृष्ट विद्यालय ,कॉलेज परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविर आयोजित कर समाज में न्याय के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जनसंवाद का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, न्याय तक आपकी पहुंच, मुक्त कानूनी सहायता के लिए काल 15100 ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है।
समापन के अवसर पर श्री सुशील कुमार अग्रवाल द्वितीय जिला न्यायाधीश,श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश, श्रीमती राधा उइके व्यवहार न्यायाधीश, श्री राजू पंद्रे व्यवहार न्यायाधीश,पर्यावरण प्रेमी मोहनलाल गुर्जर डिडाली, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, वरिष्ठ अभिभाषक मनोहर गिरी एडवोकेट, मोहन सिंह यादव, गजानंद दुबे , चंपालाल वर्मा, राजकुमार यादव, मनीष अग्रवाल, रामेश्वर यादव, देवेंद्र यादव ,निलेश जगताप ,मनीष वर्मा ,रफीक शेख ,सादिक खान, रामावतार त्रिवेदी ,महेन्द्र गिरी, सहीत, बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण न्यायालय कर्मचारी मौजूद रहे।