Khategaon News: प्रकृति ही परमात्मा का स्वरूप – संत श्री देवराज नागर
प्रदीप साहू, Khategaon News: एक वृक्ष को लगाकर आजीवन सेवा करने पर उसे वृक्ष के फल बांटने पर कई तीर्थ का और यज्ञों का फल मिलता है। इस सुंदर अनमोल धरा पर प्रकृति के आभूषण है वृक्ष, वृक्ष में भगवान का बास होता है, वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है वृक्ष से हमें प्राण वायु के साथ-साथ यह सुंदर धारा मिली है इस धारा को और सुंदर बनाने के लिए इस धरा पर वृक्षारोपण जैसा कार्य नित्य होना चाहिए उक्त विचार संत श्री देवराज नागर ने पौधारोपण अभियान के शुभारंभ पर खेड़ापति मांगलिक गार्डन परिसर में व्यक्त किये। इस अवसर पर संत देवराज नागर, समाजसेवी विनोद साहू खेड़ापति गार्डन, साहू समाज खातेगांव अध्यक्ष राम नारायण साहू,मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई खातेगांव कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप साहू ने पौधारोपण किया इस अवसर पर पौधे की सुरक्षा का संकल्प विनोद साहू ने लिया।
ये भी पढ़े- Dewas News: शासकीय महाविद्यालय खातेगाँव में 03 दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का आयोजन
संत श्री नागर द्वारा 500 पौधे तैयार किए गए हैं यह कम लगातार जारी रहेगा सुरजाना का पौधा जो की औषधि के रूप में कार्य करता है। सुरजना के पौधे आरोपित किए गए। दादाजी सेवा भक्त मंडल खातेगांव, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ खातेगांव द्वारा इस प्रकार के कार्यों में संत जनों का लगातार सहयोग किया जाएगा। पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण आयोजन प्रतिभा सम्मान समारोह शिक्षक सम्मान समारोह नशा मुक्ति जैसे आयोजन भी लगातार किए जा रहे हैं।