Khategaon News: नामदेव छीपा युवा परिषद मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष बने खातेगांव के नारायण उज्जैनिया
प्रदीप साहू, Khategaon News: नामदेव छीपा महासभा मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जे पी धनोपिया (भोपाल) ने नामदेव छीपा युवा परिषद के निवृत्तमान प्रांतीय अध्यक्ष दीपक उज्जैनिया (इटारसी) के स्थान पर खातेगांव के वरिष्ठ पत्रकार नारायण उज्जैनिया को प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया, श्री उज्जैनिया अभी तक परिषद में प्रांतीय महासचिव के पद पर कार्यरत थे। उक्त मनोनयन पर उन्हे क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी, प्रेस क्लब पदाधिकारियों सहित क्षैत्र के अनेक गणमान्यजनों व समाजजनो ने उन्हें बधाई प्रेषित की।
परिषद के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष श्री उज्जैनिया ने बताया कि समाज हित व समग्र समाजोंत्थान की दिशा में महासभा मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय श्री धनोपिया जी द्वारा सौंपी गई। इस जिम्मेदारी का निर्वहन समाज के सभी वरिष्ठों के शुभ आशीर्वाद व कुशल मार्गदर्शन में निष्ठापूर्वक करने का हरसंभव प्रयत्न करने की कोशिश करूंगा, युवा परिषद के हमारे निवृत्तमान अध्यक्ष श्री दीपक जी उज्जैनिया (इटारसी) के निर्देशन में चली आ रही समाज की बेहतरी एवं सशक्तता के लिए हम सब मिलकर सामूहिक प्रयास का बीड़ा सतत जारी रखेंगे।। छीपा समाज कुरीतियों व छोटे बड़े की धारणा को दूर कर सामाजिक समभाव से तेजी से आगे बढ़े, इस ओर प्रयास हम सब मिलकर सतत जारी रख समाज को ऊर्जावान बनाएं रखेंगे।