Khategaon News: छात्र-छात्राओं को विधायक शर्मा ने की साइकिल वितरित
खातेगांव नगर में नवीन मिडिल स्कूल को सौगात
प्रदीप साहू, Khategaon Ki News: खातेगांव विकासखंड कार्यालय परिसर में आज 270 से अधिक छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा कार्यक्रम के विशेष अतिथि जनपद शिक्षा समिति अध्यक्ष मनीष पटेल, खातेगांव विधानसभा संयोजक डॉक्टर आर एन यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल, पार्षद प्रतिनिधि शैलेश यादव, राम सिंह यादव, राहुल साखला, बी आर सी कैलाश ठाकुर, जन शिक्षक एवं साइकिल प्रभारी अनिता जोशी ने माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
साइकिल पाकर खुश हुए छात्र-छात्राएं दीपावली से पहले मिला नया वाहन
इस अवसर पर विधायक शर्मा सहित सभी अतिथियों का शिक्षा विभाग खातेगांव की ओर से पुष्प माला के साथ अभिनंदन किया गया विधायक शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि इसी प्रांगण में नवीन मिडिल स्कूल भवन की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है ।घर से विद्यालय तक छात्र-छात्राओं को पैदल ना आना पड़े इसलिए साइकिल प्रदान की जा रही है। पहले साइकिल बालिकाओं को दी जाती थी लेकिन छात्रों को भी साइकिल प्रदान की जा रही है शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं आगे बढ़कर प्रदेश का गौरव बढ़ाये शिक्षा से कोई वंचित ना रहे इसलिए सरकार ने तमाम सुविधाएं शिक्षा के क्षेत्र में प्रारंभ की है। जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है विद्यालय में मध्यान भोजन से लेकर निशुल्क पुस्तकें, निशुल्क साइकिल, निशुल्क गणवेश भी प्राप्त हो रही है।
शिक्षक शिक्षिकाएं समय पर पहुंच कर विद्यालय को संचालित करें अपने कर्तव्यों का निर्माण करें जिस संस्था में हम कार्यरत हैं वहां पर रंग रोगन एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें बी आर सी कैलाश ठाकुर ने स्वागत भाषण में बताया कि 400 से 450 के करीब छात्र-छात्राओं को हर वर्ष ऑफलाइन एवं ऑनलाइन साइकिल है वितरित करते हैं दो सत्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के जन शिक्षक भी उपस्थित थे छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे उनकी उपस्थिति में विधायक शर्मा ने छात्र-छात्राओं को माला पहनकर साईकिलों का वितरण किया।