Breaking
5 Sep 2025, Fri

Khategaon News: विधायक आशीष शर्मा ने कन्याओं का किया पूजन

Khategaon News: MLA Ashish Sharma worshiped the girls

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कन्या पूजन कर मना प्रवेश उत्सव

प्रदीप साहू, Khategaon News: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम विधायक आशीष शर्मा के मुख्य अतिथि में मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष राम नारायण साहू, पार्षद प्रतिनिधि शैलेश यादव, ललित बिश्नोई, मुकेश गिरी मंचासीन थे।

ये भी पढ़े- Khategaon News: दुकानदारों ने शोक स्वरूप आधे दिन का व्यापार रखा बंद

अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर मां सरस्वती का पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य मनीष यादव ,शशिकांत यादव, अभिषेक व्यास, दुर्गा प्रसाद यादव, राधेश्याम मालवीय ने किया । प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विधायक आशीष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहां की देश और प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार हो रहे गुणात्मक सुधार, बालिका शिक्षा के योगदान में शासकीय विद्यालयों की भूमिका भी रही सराहनीय।

शिक्षा को लगातार सुगम एवं सर्वव्यापी बनाया जा रहा है प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अभिभाषक गणों को विधायक आशीष शर्मा एवं अतिथियों ने परिसर में मुख्यमंत्री जी का संदेश एवं पुस्तक में वितरित की कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम मालवीय ने किया आभार शशिकांत यादव ने माना । विधायक शर्मा ने कन्याओं का पूजन कर विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *