Khategaon News: विधायक आशीष शर्मा ने सरपंच सचिव रोजगार सहायकों के साथ की बैठक
प्रत्येक पंचायत में पौधारोपण का आयोजन हो पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक लाख पौधे आरोपित होंगे।
जनपद पंचायत के अधिकारी भी थे उपस्थित।
प्रदीप साहू, Khategaon News: मंगलवार को खातेगांव जनपद सभागृह में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से विधायक आशीष शर्मा उपस्थित हुए जानकारी देते हुए जनपद पंचायत खातेगांव के सीईओ केपी राजोरिया ने बताया कि विधानसभा, लोकसभा चुनाव के बाद जनपद पंचायत खातेगांव के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायकों के साथ जनपद पंचायत के अधिकारियों की उपस्थिति में खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा ने आगामी 5 वर्षों में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायकों से बैठक में बिंदुवार चर्चाएं की और बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सड़क किनारे एवं सुरक्षित स्थानों पर कम से कम 500 पौधे रोपे ,पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष वृक्षारोपण के महा अभियान के तहत एक लाख पौधौ का रोपण करने का लक्ष्य है और एक लाख पौधा रोपण किया जाएगा।
ग्राम पंचायतो में 15 ,15 लाख की लागत के बनेंगे सामुदायिक भवन
प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15 ,15 लाख रुपए की लागत के सामुदायिक भवन भी बनाए जाएंगे। ग्राम पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के अंतर्गत सरपंच, सचिव कैसा विकास चाहते हैं कौन-कौन से विकास कार्य प्रमुख हैं, जो बड़े-बड़े कार्य हैं जो जनपद पंचायत ग्राम पंचायत लेवल पर नहीं हो पाते हैं ऐसे बड़े विकास कार्यों की सूची बनाकर दें आने वाले समय में देश के कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब बैठक होगी तो उन्हें विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख बड़े कार्यो की सूची उपलब्ध करा कर कौन विकास कार्यों को प्राथमिकता से करने की बात कहीं उनकी सूची मांगते हुए विधायक आशीष शर्मा ने जनपद पंचायत खातेगांव के सभागृह में एक बैठक में बिंदु बार चर्चा की और पत्रकारों को बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव जीआरएस और सरपंच साहब के साथ बैठने का कार्यक्रम था बैठक का उद्देश्य आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक पौधारोपण।
बारिश के समय बाढ़ की दृष्टि से निपटने के उपायों पर चर्चा एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख सड़क मार्ग पर चर्चा की है । ग्रामीण क्षेत्र में राशन की दुकानों पर राशन वितरण के अंदर जो खामियां देखने में आ रही है उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए कुल मिलाकर हमने हमारे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव से आने वाले 5 वर्षों में ग्राम पंचायत में जो विकास कार्य वह चाहते हैं प्रमुख विकास कार्य अपनी ग्राम पंचायत में चाहते हैं सरपंचों से सूची मांगी है सूची उपलब्ध करा देंगे बारी-बारी से उन पंचायत में विकास कार्य कराया जाएगा ताकि विकास को लेकर एक लाइन ग्राम पंचायत के प्रमुख कार्य हो सके एक संयोजित विकास ग्रामीण क्षेत्र का हो सके।