Breaking
20 Jul 2025, Sun

Khategaon News: मिशन किलकारी का शुभारंभ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे हुआ

Khategaon News: Mission Kilkari launched in Community Health Center

अनिल उपाध्याय, Khategaon News: कार्यालय जिला पंचायत देवास के निर्देशानुसार मिशन किलकारी” का शुभारंभ 19.07.2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव में किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मानीनय विधायक श्री आशीष शर्मा जी के द्वारा किया गया।

माननीय विधायक महोदय द्वारा बच्चों को हार फूल माला पहनाकर सुपोषण टोकरी दी गई एवं बच्चों की माताओं को स्वस्थ्य स्वच्छ रहने हेतु कहा गया। कार्यक्रम में श्री एस.ए. सिद्दकी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला देवास ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री गुप्ता जी आसरा प्रमुख श्री शैलेश श्रीवास्तव, एफ.डी. पल्लवी शुक्ला प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रणय महेश्वर एवं श्रीमती अमिता जाट श्रीमती प्राची अलावे, श्रीमती जाग्रति वर्मा, श्रीमती राजकुमारी जैन तथा अमृता मर्सकोले पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास परियोजना खातेगांव उपस्थित थी।

आंगनवाडी कार्यकर्ताएं एवं सामुदायिक केन्द्र खातेगांव के समस्त कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन श्रीमती अमिता जाट पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास परियोजना खातेगांव के द्वारा किया गया एवं आभार प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना खातेगांव श्री प्रणय महेश्वर द्वारा माना गया।इस अवसर पर (प्रणय महेश्वर ) परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना खातेगांव रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *