Breaking
5 Sep 2025, Fri

Khategaon News: स्मृति दिवस 23 जून रविवार को डाक बंगला रेस्ट हाउस खातेगांव मे दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा।

Khategaon News: Memorial Day will be organized on Sunday, 23 June at Dak Bungalow Rest House Khategaon from 1 pm.

प्रदीप साहू, Khategaon News: दिवस 23 जून रविवार को डाक बंगला रेस्ट हाउस खातेगांव मे दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा। कचरू पटेल अध्यक्ष भाजपा मंडल खातेगांव ने बताया की पं डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस स्मृति दिवस के रूप में मनाने हेतु “23 जून से 6 जुलाई तक सभी बूथों पर “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम रहेगा।

भारतीय जनता पार्टी मंडल खातेगांव के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारीगण जनप्रतिनिधिगण शक्ति केंद्रो के पंच परमेश्वर बूथ के त्रिदेव एवं प्रभारी वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधुओ एवं मातृ शक्तियों आप सबको विदित हो कि जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल के निर्देश अनुसार भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी* के बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रारंभ किए गए “एक पेड़ मां के नाम” स्मृति दिवस के रूप में प्रत्येक बूथ पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर एक पेड़ अवश्य लगाएंगे।जिसमे अपने क्षैत्र के लोकप्रिय लाडले युवा विधायक आशीष शर्मा एवं वरिष्ठजनों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *