Breaking
7 Sep 2025, Sun

Khategaon News: अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव को सौंपा ज्ञापन

Khategaon News: Memorandum submitted to Sub-Divisional Officer Khategaon

खातेगांव से प्रदीप साहू की रिपोर्ट, Khategaon News: विगत दिनों शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव के प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई थी इस मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खातेगांव एवं नगर कांग्रेस कमेटी खातेगांव के द्वारा ज्ञापन सोपा गया। जिसमें मांग की गई की प्राचार्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए प्राचार्य को तुरंत निलंबित किया जाए स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे तुरंत लगाया जाए शीघ्र ही इन मांगों को नहीं माना गया तो कांग्रेस द्वारा एक विशाल आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।

ये भी पढ़े- Khategaon News: ग्राम पंचायत ‍‍डिडाली में नदी पर बनाया स्टॉप डेम, बारिश में होगा जल संग्रह

इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव मुकेश नायक राजवीर कुडीया नरेंद्र सिंह राजावत एडवोकेट राजकुमार यादव राहुल इनानिया चीमना जी बाता अजय परनामी मुकेश राजोरिया दिनेश बरड़ मनु सोलंकी बलराम यादव राजेश दुबे अजीत दुबे अरविंद बोहरे बिलाल खान राजेश दुकतावा मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बिश्नोई ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *