Khategaon News: श्री रामेश्वर सेवा न्यास वार्षिक कार्य योजना 2024 – 25 की बैठक संपन्न
प्रदीप साहू, Khategaon News: ग्राम घोड़ीघाट में श्री रामेश्वरम सेवा न्यास हंडिया के द्वारा चल रहे सेवा कार्य को गति प्रदान करने के लिए वार्षिक योजना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक से पूर्व 21 जून श्री रामेश्वरम सेवा न्यास आश्रम हंडिया के द्वारा चल रहे सेवा कार्य को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वार्षिक उत्सव के रूप में एक आयोजन किया गया था। इस वर्ष साहित्य वितरण, स्वच्छता,पर्यावरण और धार्मिक अनुष्ठान जैसे अनेक सेवा कार्यों की योजना बनी है।
बैठक में सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर माल्य अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई बैठक में न्यास के सभी सदस्यों के समक्ष आगामी सेवा कार्य वर्ष 2024 – 25 में कार्य योजना एवं पूर्ण निष्ठा के साथ में आने वाले सेवा प्रकल्पों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने का संकल्प लिया गया। जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा अपने-अपने मत प्रस्तुत किए गए बैठक में दलिया वितरण योजना में सभी सदस्यों को कार्यभार सोपा गया जिसमें जुलाई 2024 से लेकर जुलाई 2025 तक की संपूर्ण कार्य योजना बनाई गई सभी को अलग-अलग माह का प्रभारी बनाया गया एवं अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से करने हेतु प्रेरित किया ।रात्रि भोज के साथ बैठक संपन्न हुई।