Breaking
9 Sep 2025, Tue

Khategaon News: मंडी सचिव ने की कार्रवाई 5 गुना शुल्क वसूला

Khategaon News: Mandi Secretary took action and charged 5 times the fee

प्रदीप साहू, Khategaon News: संभागीय संयुक्त संचालक महोदय श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ जी द्वारा मंडी क्षेत्र में सघन निरीक्षण हेतु दिए गए निर्देश के परिपालन में कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव क्षेत्र में दिनांक 20/09/2024 को प्रभारी मंडी सचिव श्री रघुनाथ सिंह लोहिया जी के निर्देश एवं सहयोग से स्थानीय निरीक्षण दल द्वारा उड़ानदस्ता दल प्रभारी श्री विजय रावत सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व मे एवं निरीक्षण दल के सहायक श्री मनोज मुवेल सहायक उपनिरीक्षक के सहयोग से निरीक्षण में एक वाहन क्रमांक RJ11GA8749 को रोका गया जिसमें केला भरा हुआ था।

किंतु उक्त केले का अनुज्ञा पत्र वाहन मे नहीं पाए जाने के कारण मौका पंचनामा तैयार कर वाहन को मंडी प्रांगण में लाया गया तथा आगामी कार्यवाही करते हुए बिना अनुज्ञा के पाए गए 146.85 क्विंटल केले पर नियमानुसार मंडी शुल्क 5 गुना राशी रुपए 11755/- तथा समझौता शुल्क राशि रुपए 2000/- । इस प्रकार कुल राशि रुपए 13755/- की वसूली की गई। निरीक्षण दल में श्री विजय कुमार रावत के अतिरिक्त श्री मनोज मुवेल सहायक उपनिरीक्षक की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *