Breaking
8 Jul 2025, Tue

Khategaon News: खिवनी अभ्यारण्य में पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह आदिवासियों के हाल-चाल जाने

Khategaon News: Madhya Pradesh government minister Vijay Shah reached Khivni Sanctuary to know about the well-being of the tribals

प्रदीप साहू, Khategaon News: आपके साथ अन्याय नहीं होने देंगे आप हमारे मोहन जी पर विश्वास रखें बरसते पानी में आपके बीच पैदल पहुंचे हैं आपके साथ न्याय होगा उक्त विचार मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने के बाद जिले के अंतिम छोर पर खिवनी अभ्यारण्य में पहुंच कर अतिक्रमण की कार्रवाई से प्रभावित हुए आदिवासी परिवार के बीच पहुंचकर व्यक्त किया और कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार गरीबों की सरकार है गरीबों के हर सुख दुख में उनके साथ है जो हुआ वह दुखद घटना है मंत्री विजय शाह के साथ क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा एवं खातेगांव एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी आदित्य तिवारी, खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट सहित वन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी खिवनी पहुंचे।

Khategaon News

ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर पैदल चलते हुए पहुंचे आदिवासियों के बीच मंत्री शाह

Khategaon News

खिवनी अभयारण्य में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के बहाने आदिवासियों को हटाना, सरकार को महंगा पड़ रहा है। वन विभाग की इस कार्रवाई से वनवासी गुस्सा उठे हैं। इधर सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जनजातीय मंत्री विजय शाह भी खिवनी गांव पहुंचे। उन्हें आदिवासियों को मनाने के लिए कीचड़ में पैदल चलना पड़ा।खिवनी अभयारण्य में अतिक्रमण के नाम पर आदिवासियों के घर तोड़ दिए गए थे। 23 जून को वन विभाग ने ये कार्रवाई की थी जिससे नाराज हजारों आदिवासियों ने शुक्रवार को खातेगांव में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यहां कई जिलों के आदिवासी जुटे थे। इस मुद्दे पर कांग्रेस भी मुखर हो गई।

विजय शाह को सीएम ने दी अहम जिम्मेदारी मंत्री वनवासियों का गुस्सा शांत करने सीएम मोहन यादव ने पार्टी के आदिवासी नेता और राज्य के जनजातीय मंत्री विजय शाह को आगे किया। सीएम ने उन्हें आदिवासियों का असंतोष थामने की जिम्मेदारी देकर खिवनी जाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मंत्री विजय शाह रविवार को खातेगांव विधायक आशीष शर्मा के साथ ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर खिवनी पहुंचे ओर इसके लिए उन्हें पैदल चलना पड़ा। कीचड़ भरे रास्तों से होते हुए मंत्री विजय शाह किसी तरह गांव पहुंचे और प्रभावितों से बातचीत की। वनवासियों से मुलाकात करने के बाद उन्हें वापस लौटने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठना पड़ा।

वही कन्नौद रेस्ट हाउस पर पत्रकार वार्ता करते हुए बताया गया कि।मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेरे द्वारा खिवनी अभ्यारण में प्रभावित आदिवासियों के तोड़े गए अतिक्रमण का विधायक पंडित आशीष शर्मा के साथ जाकर मुआवना किया है और पीड़ितों से चर्चा भी की है यह पूरी रिपोर्ट सोमवार को मुख्यमंत्री को पेश की जायेगी तथा दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही होगी। वन विभाग के अधिकारियों पर गिर सकती है गज मंत्री के रूख से लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *