Khategaon News: विधिक सहायता एवं वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
प्रदीप साहू, Khategaon News: दिनांक 5/11/2024 को वरिष्ठ नागरिक सेवा जनकल्याण संस्था मे माननीय सुशील अग्रवाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं व्यवहार न्यायाधीश श्री सविता, अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री अमित दुबे की उपस्थिती मे विधिक सेवा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष श्री जे.पी.एस.तोमर द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा संचालित पारमार्थिक गतिविधियो की जानकारी दी गयी। Also Read: Khategaon News: अवेध रूप से परिवहन हो रहे सागौन के 75 नग गुल्ले ज़ब्त कर कार्यवाही की।
एडीजे न्यायमूर्ति श्री सुशील अग्रवाल ने अपने उद्बोधन मे संस्था की गतिविधियो की प्रशंसा करते हुए कहा की मेने वृद्धजनो के प्रति पहली बार इतना अच्छा वातावरण देखा है उन्होने बगेर सरकारी मदद जरूरतमंदो के लिए संचालित भोजन एवं कपडे की व्यवस्था को अनुकरणीय बताते हुए बुजुर्गो के लिए रचनात्मक एवं उत्पादक कार्यशाला संचालन का सुझाव दिया।
अतिथीयो का स्वागत सर्वश्री प्रदीप काला,कचरुलाल यादव, शिवदयाल यादव द्वारा किया गया एवं श्री सुन्दरलाल यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. मौर्य एवं डा. सिमरन की टीम द्वारा 30 से अधिक बुजुर्गो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।