Khategaon News: मां रेवा के पावन तट पर प्रारंभहुआ नेतृत्व विकास शिविर

Khategaon News: Leadership development camp started on the holy banks of Maa Reva

प्रदीप साहू, Khategaon News: सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश की योजनानुसार नर्मदापुरम् विभाग का पांच दिवसीय विभाग स्तरीय नेतृत्व विकास वर्ग समीपस्थ श्री दिगम्बर जैन रेवातट सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र, नेमावर में आज से प्रारंभ हो गया। शिविर के उद्घाटन अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी , ग्रामीण शिक्षा के प्रान्त प्रमुख चंद्रहंस पाठक, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान प्रांतीय समिति सदस्य संदीप केकरे, विभाग समन्वयक रामकुमार व्यास एवं विद्या भारती पूर्व छात्र व हरदा नगर बाल विकास समिति, हरदा के सचिव आलोक जैन उपस्थित थे।

उद्घाटन अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी ने उपस्थित भैया-बहिनों को संबोधित करते हुए नेतृत्व विकास शिविर के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री महेश्वरी ने उद्बोधन में बताया कि विद्याभारती के मार्गदर्शन में संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों के भैया-बहिनों के समग्र विकास की अनेक प्रकार की गतिविधियों के क्रम में गत वर्ष से समग्र विकास योजना प्रारम्भ की गई है।

Khategaon News

इस योजनान्तर्गत कक्षा 9 से 12 के चयनित भैया-बहिनों के विद्यालय, विभाग एवं प्रान्त स्तरीय शिविर आयोजित होंगे।कक्षा 9-10 के भैया-बहिनों के लिए विद्यालय स्तर पर त्रिदिवसीय दिशा बोध शिविर , कक्षा 11 के भैया-बहिनों के लिए पांच दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर एवं कक्षा 12 के भैया-बहिनों के लिए प्रान्तीय स्तर पर एक दिवसीय अनुभूति शिविर का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व मंचस्थ अतिथियों द्वारा विद्या दायिनी मां सरस्वती,प्रणवाक्षर ऊं एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।

अतिथि परिचय और स्वागत उपरांत विभाग समन्वयक रामकुमार व्यास ने शिविर आयोजन की भूमिका रखी। उक्त जानकारी देते हुए शिविर संयोजक बसंत पटेल ने बताया कि नर्मदापुरम् विभाग के नर्मदापुरम्, बैतूल एवं हरदा जिले के 100 से अधिक भैया-बहिन संरक्षक आचार्यों सहित सहभागिता कर रहे हैं। शिविर का संचालन वरिष्ठ प्राचार्य अशोक कुमार दुबे, बृजबिहारी त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में हो रहा है।

Leave a Comment