मध्य प्रदेश
Khategaon News: खातेगांव पुलिस व देवास परिवहन विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के अंतिम छोर पर शुक्रवार को थाना खातेगांव पुलिस एवं परिवहन विभाग देवास के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर स्कूल बसों एवं अन्य वाहनों की चेकिंग कर चालानी कार्यवाही की गई।
कुल 08 स्कूली वाहनों पर मौके पर कार्यवाही कर परिवहन विभाग द्वारा चालान काटे गए समन शुल्क 35500 रुपए वसूल किया गया । समस्त स्कूल संचालकों को नियमानुसार वाहनों का संचालन करने की हिदायत दी गई।