Khategaon News: खातेगांव जनपद पंचायत सीईओ केपी राजोरिया ने पंचायतों को दिशा निर्देश जारी किए
Khategaon News: ग्राम पंचायत के लॉगिन आईडी डीएएससी के दुरुपयोग एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर कार्य संपादन करने एवं अन्य निर्देश जनपद पंचायत खातेगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया ने ग्राम पंचायत को दिशा निर्देश जारी किए उन्होंने बताया कि प्राय देखा जाकर संज्ञान में आ रहा है कि ग्राम पंचायत में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक शासन के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय में रहकर अपने पादिय दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं साथ ही ऐसा भी ज्ञात हुआ कि ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव अपने डिजिटल सिग्नेचर डीएएससी एवं पोर्टल के शासकीय लॉगिन आईडी को पूर्ण गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
इस संबंध में निम्न निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए संज्ञान में आया कि सरपंच सचिव की डीएएससी एवं ग्राम पंचायत स्तर के अन्य व्यक्ति ऑनलाइन सेंटर वाले उपयोगकर भुगतान प्रमाण पत्र का कार्य संपादित कर रहे हैं जो की वित्तीय नियमों के विपरीत होकर घोर लापरवाही का घोतक है, यदि भविष्य में कोई व्यक्ति अनियमित या गलत भुगतान होता है तो या कोई अवैध प्रमाण पत्र पंचायत से जारी होता है तो उसके लिए सरपंच सचिव संयुक्त रूप से उत्तरदायित्व होंगा।
जिन ग्राम पंचायत के पास कंप्यूटर अथवा लैपटॉप प्रिंटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध हैं वह सभीआपसी सामंजस स्थापित कर ग्राम रोजगार सहायक या सचिव के पास होकर उसका शासकीय कार्य जैसे आईपीओ समग्र पोर्टल कार्य आदि समस्त कंप्यूटर संबंधी कार्यों में उपयोग हो किसी भी स्थिति में उक्त उपकरण सरपंच या अन्य व्यक्ति के पास नहीं रहना चाहिए यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ ग्राम पंचायत में लैपटॉप कंप्यूटर कय तो किए गए लेकिन वास्तव में भौतिक रूप से ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में एक अनियमित की श्रेणी में आता है ऐसा नहीं होना चाहिए।
ग्राम पंचायत के पास जो भी उपकरण सामग्री अन्य चल अचल संपत्ति टेबल कुर्सी अलमारी आदि हो उसे विधिवत स्टार्ट एवं परिसंपत्ति पंजी में दर्ज होकर संबंधित शासकीय सेवक को आवंटित अथवा पंचायत भवन में हमेशा उपलब्ध होना चाहिए कई बार ऐसी स्थिति में देखने में आई है कि सचिव अथवा ग्राम रोजगार सहायक बिना किसी पूर्व सूचना बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़कर चले जाते हैं यह गलत है बिना अनुमति के कार्यालय छोड़कर कहीं नहीं जाएं । सहित अनेक दिशा निर्देश जारी किए गए।