Khategaon News: शिवराज सिंह चौहान की ऐतिहासिक विजय श्री में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया खातेगांव विधानसभा ने
प्रदीप साहू, Khategaon News: खातेगांव। जहां पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं इस श्रृंखला में खातेगांव विधानसभा में भी विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न कार्यकर्ता मना रहे हैं । देवास जिले के अंतिम छोर पर खातेगांव विधानसभा जो की विदिशा संसदीय लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है इस विधानसभा में लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विदिशा संसदीय क्षेत्र से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव मैदान में थे । शुरू से ही एक बड़ी जीत की उम्मीद को लेकर विधायक आशीष शर्मा के साथ लोकसभा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने खातेगांव विधानसभा को अपना जनसंपर्क के दौरान पूरा समय दिया उसी का परिणाम रहा की विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिली ऐतिहासिक जीत की शिल्पकार रही खातेगांव विधानसभा।
विदिशा लोकसभा क्षेत्र से 8 लाख से अधिक मतों से जीतने वाले शिवराज सिंह चौहान को खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के 289 मतदान केदो पर 163709 मत में से 116690 मत मिले ,कांग्रेस के प्रत्याशी भानु प्रताप शर्मा को 41707 मत मिले। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में विधायक आशीष शर्मा के अथक प्रयासों से कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर अपने नेता का सम्मान बढ़ाया और खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से सांसद के रूप में शिवराज सिंह चौहान को एक बड़ी जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया । हमारे प्रतिनिधि प्रदीप साहू ने मतदाता और कार्यकर्ताओं से इस ऐतिहासिक जीत पर चर्चाएं की तो कार्यकर्ता और मतदाताओं ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान ,आशीष शर्मा ऐसे जनप्रतिनिधि है जिन्हें वोट देना निश्चित ही सार्थक होता है हमारा मत महत्वपूर्ण है और महत्वपूर्ण उम्मीदवार को ही देना चाहिए।
निश्चित ही सुषमा स्वराज के बाद विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खातेगांव विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ा चेहरा, बड़ा नाम सांसद के रूप में मिला है निश्चित ही विधायक आशीष शर्मा की सक्रियता लग्न और कर्मठ कार्यशैली के कारण जहां पूरे विदिशा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में उन्होंने जो कार्य किया निश्चित ही सराहनी है। आशीष शर्मा कार्यकर्ताओं के मतदाताओं के मन में है इसलिए एमपी के मन में मोदी का यह नारा एक बार फिर खातेगांव विधानसभा में भी सार्थक हुआ ,ऐतिहासिक जीत में शिल्पकार रही खातेगांव विधानसभा । शिवराज सिंह चौहान के इस लोकसभा चुनाव में सारथी की भूमिका का निर्वाहन विधायक आशीष शर्मा ने किया।