
प्रदीप साहू, Khategaon News: देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र में भी करणी सेवा के कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारी ने इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर खातेगांव नगर से कन्नौज की ओर जाने वाले मार्ग पर हरदा में कोई घटना के विरोध में मार्ग पर चक्का जाम किया। गोलू दरबार अजय राजावत ने बताया कि हरदा में राजपूत समाज पर जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसी बर्बरतापूर्वक करवाई करने के विरोध में पूरे भारत के राजपूत समाज को जेल भरो आंदोलन करना चाहिए,एक बेटी रुदन ने पुरी तरह झकजोर दिया। हरदा में प्रशासन के द्वारा जो दमनकारी कार्रवाई की गई है जिससे जिससे न्याय की लड़ाई लड़ने वालों पर न्याय की लड़ाई लड़ने वालों पर इस प्रकार की कार्रवाई निश्चित ही बहुत दुखद है राजपूत समाज इस घटना का पुरजोर विरोध करता है।

नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की जानकारी मिलते ही एसडीओपी आदित्य तिवारी खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और करणी सेवा के कार्यकर्ताओं से चर्चा की लंबे समय तक करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन की तानाशाही का विरोध किया। इधर मार्ग के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई, पुलिस की समझाइश इसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मार्ग से हटे फिर मार्ग पर यातायात प्रारंभ हुआ। पूरे घटनाक्रम पर देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने देवास जिले में करणी सेना एवं राजपूत समाज के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।