प्रदीप साहू, Khategaon News: कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज एमरल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव में कारगिल विजय दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खातेगांव एसडीएम साहब श्री प्रवीण प्रजापत जी, कन्नौद एसडीएम साहब श्री तिलवारे जी विशेष अतिथि श्री अवधेश जी यादव तहसीलदार खातेगांव (पूर्व सैनिक कारगिल विजयी ), श्री राकेश जी यादव तहसीलदार कन्नौद (पूर्व सैनिक), श्री उमेश जी गुर्जर एवं एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी के सदस्य श्री करणसिंह जी पंवार, श्री उमेश जी गुर्जर, महेंद्र सिंह तोमर ( कारगिल विजयी सैनिक), श्री रामानन्द जी गुर्जर, श्री पवन जी ईनानिया, श्री विद्या कांत जी मिश्रा, श्री संजीव जी चौधरी, श्री शिवा यादव आदि पूर्व सैनिकों की उपस्थिति रही।

सभी मंचासीन अतिथियों ने भारत माता एवं मां सरस्वती जी की पूजा-अर्चना की। पुष्प हार एवं श्रीफल साफा के द्वारा सभी पूर्व सैनिकों का सम्मान डायरेक्टर श्री आशीष बाथोले, श्रीमती आषिता बाथोले जी एवं श्री संतोष शर्मा जी द्वारा किया गया। प्रथम उद्बोधन विद्यालय के डायरेक्टर श्री आशीष बाथोले जी द्वारा दिया गया।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों उद्बोधन के द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन के बाद एमरल्ड पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की सभी प्रस्तुतियां सराहनीय रही । आभार प्राचार्य श्री आशीष अग्रवाल ने माना एवं कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य श्री कन्हैया पिपलादिया द्वारा किया गया।