ब्रेकिंग
Khategaon News: 40 टीम पहुंची खातेगांव ,नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला मार्च पास्ट स्वागत में नगर वा... जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक: ये हैं 2024 के सबसे पसंदीदा डेब्यूटेंट, जिन्होंने दर्शकों का ध्या... Khategaon News: एमरल्ड पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Khategaon News: श्री मनोकामना सिद्ध पंचमुखी हनुमान धाम पर होगा भंडारा नगर भोज Khategaon News: खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक आयोजन। यूएसएआईडी संवेग की टीम ने जिला चिकित्सालय देवास का किया निरीक्षण। आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन का रखवाला - विधायक मुरली भंवरा भोपाल में नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया। Khategaon News: सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में हुआ राष्ट्र प्रहरी सम्मान समारोह Khategaon News: नवनिर्मित परशुराम मंदिर में हुआ अनकूट का आयोजन।
मध्य प्रदेश

Khategaon News: एमराल्ड विद्यालय परिसर में न्यायाधीश एवं शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने रोपे पौधे

प्रदीप कुमार साहू, Khategaon News: म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से ‘‘पंच-ज’’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी अनुक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति खातेगांव द्वारा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाए जाने हेतु बुधवार को एमरॉल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया गया है।

ये भी पढ़े- राष्ट्रीय मानवाधिकार युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रीतेश शाह को मनोनित किया।

कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्रीमति राधा उईके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड खातेगांव श्री आशीष बाथोले डायरेक्टर, एमरॉल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव एवं श्री अनिल उपाध्याय, एडवोकेट द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरू आत की गई। एमरॉल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव में न्यायाधीशगण, स्कूल टीचर्स, स्कूल के बच्चे एवं खातेगांव न्यायालय के कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर पौधे लगाये गये है।

Khategaon News

वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है

प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के दौरान एमरॉल्ड पब्लिक स्कूल खातेगांव में आयोजित वृक्षारोण शिविर में श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड खातेगांव ने पेड़ हमे प्राण वायु देते और मानव जीवन को सुखी समृद्ध एवं संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का विशेष महत्व होना बताया है। वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है जो मानव जीवन के लिए कल्याणकारी होता है। मानव सभ्यता का उदय भी वन वृक्षों की ही गोद में हुआ है। और अपने जन्म दिवस पर हर साल 1 पौधे लगाने तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने के लिए कहा तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा पेड़ो की सुरक्षा के संबंध जानकारी दी।

Khategaon News

मोबाईल का सदपयोग करें

श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव ने पर्यावरण के संबंध में पौधो को कमजोर न करने के संबंध में जानकारी देते हुए बच्चो को आई.टी. एक्ट के संबंध में जानकारी दी और लोगों को उनके कानूनी अधिकारांे एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने एवं मोबाईल, वाट्सअप तथा फेसबुक से होने वाले अपराधों के संबंध में तथा इससे संबधित लाभों की जानकारी विस्तार से बताई गई है एवं मोबाईल का सदपयोग करने के संबंध में जानकारी दी।

वृक्षारोपण के महत्व को बताया

Khategaon News

श्री सुशील कुमार अग्रवाल जिला न्यायाधीश ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में समझाते हुए प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। तथा वृक्ष को लगाकर उसकी देखभाल करना और अपने घर के आस-पास कम से कम 5 पौधे लगाने तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने के लिए एक वर्ष तक पौधे की देखभाल करने तथा महिला एवं बच्चों को उनके कानूनी अधिकार तथा महिलाओं के विधिक संबंधी अधिकारों, कर्तव्यों के संबंध में जागरूक रहने तथा नये कानून मेें बच्चो के संबंध में कानून ओर भी सख्त होने तथा बच्चों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के संबंध में जानकारी दी है।

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्रीमति राधा उईके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश, रामनारायण भसारे, अशीष पाठक, लखन माली, मोहनलाल गुर्जर, संस्था के डायरेक्टर आशीष बथोले, डायरेक्टर श्रीमति आशिता बथोले, विजय कुमार पाण्डे, आर.एस. सारैय्या, विकास कछावा, अजय पवार एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रजाप तोसर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button