Khategaon News: जाट समाज ने दिया मुख्यमंत्री, डीजीपी के नाम ज्ञापन
प्रदीप साहू, Khategaon News: समस्त जाट समाज खातेगांव, सतवास तहसील के जाट सामाज के लोगो ने तहसीलदार को प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से समाजजन ने कहा कि राहुल ईनानिया जो कि ग्राम जियागांव तहसील खातेगांव जिला देवास का निवासी है एवं किसान का बेटा होने के साथ साथ वह गरीब, पिछडे, दलित, किसान, मजदूरो के हक अधिकार की लडाई लडने के लिए तैयार रहता है। विगत कुछ माह पूर्व ग्राम जियागांव में जलसंकट गहरा गया था जिस कारण ग्रामीणो को पीने के पानी के लिए जहां तहां भटकना पड रहा था ऐसी स्थिति में गांव के लोगो ने धरना आंदोलन ग्राम जियागांव में किया उसके बाद भी प्रशासन के द्वारा ग्रामीणो की बात को नही सुना गया तो ग्रामीणो के साथ जाकर विद्युत विभाग की ग्रीड पर सभी ने आंदोलन किया था उसके पश्चात प्रशासन ने सत्ता के दवाब प्रभाव में आकर राहुल ईनानिया एवं उसके साथी सचिन जाट के खिलाफ प्रकरण बना दिया था।
साथ ही समाज का वरिष्ठ जनों ने कहा कि राहुल एवं उसके साथी को माननीय न्यायालय खातेगांव के समक्ष शासकीय कार्य में बाधा एवं अन्य धाराओं का प्रकरण दर्ज करके पेश किया जहां से माननीय न्यायालय के द्वारा जमानत पर रिहा करने का आदेश प्रदान किया था।
लेकिन कुछ दिनों बाद फिर राहुल इनानिया के विरूद्ध धारा 110 जाप्ता फौजदारी की इस्तगासा प्रस्तुत की गई जिसमें खातेगांव थाना प्रभारी के द्वारा प्रतिवेदन पेश किया उसमें राहुल को गंभीर किस्म के अपराधियों की तरह संबोधित किया गया और लेख किया कि आपराधिक गतिविधि में संलिप्त होकर थाना क्षेत्र में आम जनता के साथ रास्ता रोकना, अश्लील गाली देना, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, चोरी करना, लूट करना, अवैध शराब का परिवहन करना, बेचना, अवैध हथियार रखना, जुआ, सटटा, हत्या करना, बलवा करना जैसे �