यादव समाज ने नगर में निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा का विभिन्न जगह स्वागत सम्मान, आकर्षण का केंद्र थी जीवंत झांकियां

प्रदीप साहू, Khategaon News: नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व उल्लास श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया जन्माष्टमी पर नगर में परंपरा अनुसार राधा कृष्ण मंदिर यादव मोहल्ले से यादव समाज खातेगांव द्वारा भव्य चल समारोह का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। परंपरा अनुसार राधा कृष्ण मंदिर से चल समारोह शुभारंभ किया गया नगर के चमन चौक इमली बाजार श्री राम मंदिर जवाहर चौक अटल चौक महावीर मार्ग से होते हुए चल समारोह प्राचीन श्री कृष्ण मंदिर पहुंच जहां भगवान को वस्त्र भेंट किए गए।

शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की अनेक जीवंत झांकियाँ श्रद्धा भक्ति और आकर्षण का केंद्र थी प्रत्येक जीवंत झांकी मे समाज की एकजुटता और भक्ति भाव का अनुपम संगम देखने को मिला, जो अत्यंत प्रेरणादायक था। खातेगांव नगर के ऐतिहासिक शोभायात्रा चल समारोह कलश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संगठनों की ओर से स्वागत व सम्मान किया गया चमन चौक पर कांग्रेस कमेटी की ओर से, शहीद भवन के सामने नगर परिषद खातेगांव की ओर से महावीर मार्ग पर साहू समाज खातेगांव की ओर से, अग्रवाल समाज की ओर से माली समाज की ओर से सहित विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा का स्वागत सम्मान किया शोभायात्रा में चल रहे सामाजिक बांधों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव एडवोकेट का विभिन्न मंचों से सम्मान किया गया।

नगर परिषद के पार्षदों के साथ विधायक आशीष शर्मा में भी स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए यादव समाज को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। साथ ही यह भी विशेष सराहना योग्य रहा कि यात्रा के साथ-साथ स्वच्छता व्यवस्था का भी समुचित ध्यान रखा गया, जिससे साफ़-सफाई बनी रही और एक सकारात्मक संदेश समाज को मिला। ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक विरासत सजीव होती है और समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है।
भगवान श्री कृष्णा के रथ को भक्ति श्रद्धालुओं ने खींचकर चल समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई भगवान श्री कृष्ण की ब्रज लीला गोवर्धन पर्वत की जीवन से झांकी भी श्रद्धा भक्ति का केंद्र थी, नानी बाई का मायरा, राष्ट्रीय पर्व तिरंगे के सम्मान व सोनू यादव मित्र मंडली द्वारा बहुत ही शानदार जीवंत झांकी पूरे चल समारोह का मुख्य आकर्षण रही। चल समारोह का समापन राधा कृष्ण मंदिर पर हुआ जहां आरती के पश्चात महाप्रसाद वित्त किया गया राधा कृष्ण मंदिर पर विशेष विद्युत साथ सजा की गई जहां भगवान श्री कृष्ण एवं राधा जी की दिव्य प्रतिमा भक्तों का मनमोहन रही थी पूरे मंदिर परिसर को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया।