मध्य प्रदेश
Khategaon News: संत श्री देवराज नागर की प्रेरणा से वृक्षारोपण किया।
प्रदीप साहू, Khategaon News: संत श्री देवराज नागर की प्रेरणा से वृक्षारोपण कर शिक्षक श्री महेश चंद जी भास्कर का जन्मदिन छात्रावास मे बच्चों के साथ में वृक्षारोपण कर छात्रों का मुंह मीठा कर एवं बच्चों को मार्गदर्शन कर जन्मदिन मनाया। सभी बच्चों ने शिक्षक श्री महेश भास्कर जी को जन्मदिन की बधाई गीत गाकर दी। श्री भास्कर जी ने बच्चों को पढ़ाई कर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक श्री जगदीश जी राठौर ,शिक्षक श्री कमल सिंह जी मंसोरे सवासड़ा, पूर्व शिक्षक श्री अनोखी लाल जी वर्मा खातेगांव, श्री ओम प्रकाश पवार जी शिक्षक संदलपुर,अन्य वरिष्ठ जनों ने महेश चंद भास्कर जी को जन्मदिन पर मुंह मीठा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एवं आम का पौधा जन्मदिन के अवसर पर छात्रावास प्रांगण में लगाया।