Khategaon News: खातेगांव क्षेत्र के नवाचारी शिक्षकों को गिजू भाई सम्मान से सम्मानित किया गया
प्रदीप साहू, Khategaon News: शिक्षक संदर्भ समूह मध्यप्रदेश एवम शिक्षकों का रचनात्मक शैली समूह के द्वारा मेरा विद्यालय मेरी पहचान के अंतर्गत अपने विद्यालय को आंनद घर में रूपांतरित कर स्तुत्य कार्य किया।
इसी तारतम्य में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में सुखदेव भवन में विश्व शिक्षक सम्मान के अवसर पर मध्यप्रदेश के समस्त जिलों से नवाचारी चयनित शिक्षकों को मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद दामोदर जैन के संयोजन तथा राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश यादव के मुख्य आतिथ्य में सभी चयनित शिक्षकों को शिक्षाविद गिजू भाई सम्मान प्रमाण पत्र, शील्ड, बैज, पीत वस्त्र से सम्मानित किया गया। जिसमें देवास जिले से नवाचारी चयनित शिक्षकों श्रीशिव पँवार खातेगांव, श्रीमती सविता जोशी, ,श्रीमती मोनिका जैन श्री योगेश तिवारी, कमल सिंह राजपूत से नवाचारी शिक्षकों को गिजू भाई सम्मान से सम्मानित किया गया।